छात्राओं द्वारा डायल 112 पर कॉल करने पर मनचलों पर होगी कड़ी कार्रवाई

प्रखंड के मध्य विद्यालय, श्रीखंडी भिट्ठा में बुधवार को बाल विवाह से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया.

By VINAY PANDEY | December 10, 2025 6:18 PM

सुरसंड. प्रखंड के मध्य विद्यालय, श्रीखंडी भिट्ठा में बुधवार को बाल विवाह से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बाल विवाह व महिलाओं के साथ होनेवाले अन्य अपराध यथा पॉक्सो, साइबर, दहेज अधिनियम, घरेलू हिंसा, गुड टच व बैड टच समेत अन्य कई कानूनों के संबंध में जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मनचले युवकों की अब खैर नहीं. कुहासा लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. छुट्टी के समय विद्यालय से घर जाने के समय छात्राओं से यदि किसी मनचले द्वारा छेड़छाड़ या किसी प्रकार का अश्लील हरकत की जाएगी तो डायल 112 या थाना के सरकारी नंबर 9031826839 पर कॉल कर जानकारी दी जा सकती है. शिकायत करने वाली छात्रा का नाम गुप्त रखते हुए अभियुक्त के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर पुअनि भवानी कुमारी, स्कूल के एचएम व सभी शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है