मेजरगंज में प्रशासन का कड़ा एक्शन, अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर

प्रखंड मुख्यालय बुधवार को अतिक्रमणकारियों पर कड़ा एक्शन लिया गया. सुबह होते ही प्रशासनिक टीम बाजार में बुलडोजर अतिक्रमणकारियों पर धाबा बोल दिया.

By VINAY PANDEY | December 10, 2025 6:26 PM

मेजरगंज. प्रखंड मुख्यालय बुधवार को अतिक्रमणकारियों पर कड़ा एक्शन लिया गया. सुबह होते ही प्रशासनिक टीम बाजार में बुलडोजर अतिक्रमणकारियों पर धाबा बोल दिया. सीओ विनीता के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में मुख्य सड़क किनारे वर्षो से पड़े अतिक्रमण को चिह्नित कर करीब दर्जन भर मकान व दुकान को एक-एक कर ढ़ाहा गया. मेजरगंज-ढ़ेग मुख्य सड़क पर खैरवा से दुर्गा मंदिर चौक के समीप तक हुई इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में दिन भर हड़कंप मचा रहा. इस दौरान कई अन्य अतिक्रमणकारी के नाम नोटिस जारी कर शीघ्र स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान पर्याप्त संख्या में एसएसबी व पुलिस बल की तैनाती होने के कारण किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. सीओ विनीता ने बताया कि – “पूर्व में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था, लेकिन दोबारा अतिक्रमण करने की शिकायत मिलने पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी है. यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक मेजरगंज बाजार पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता”

प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान एसएसबी व पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे पूरे अभियान में कहीं कोई बाधा नहीं आई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है