बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्ति जख्मी, रेफर

527 सी सड़क पर केशोपुर पूरा पुल के समीप बाइक के आमने-सामने के टक्कर में तीन व्यक्ति जख्मी हो गया.

By VINAY PANDEY | December 10, 2025 6:33 PM

पुपरी. 527 सी सड़क पर केशोपुर पूरा पुल के समीप बाइक के आमने-सामने के टक्कर में तीन व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी बौरा निवासी रामश्रेष्ठ राय के पुत्र विरेंद्र राय, केशोपुरा पूरा निवासी जनक राय के पुत्र झगरु राय व जयलाल राय के पुत्र राम जतन राय को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां जख्मी तीनों व्यक्ति को चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया.

40 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 40 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर राजोपट्टी निवासी शफी अजीज राइन के पुत्र रिजवान अली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार आनंद कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पूर्व के मारपीट मामले के चार आरोपित गिरफ्तार

पुपरी. स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के आवापुर गांव में छापेमारी कर चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के आवापुर निवासी नारायण साह, कैलाश साह, जय कुमार गुप्ता, विजय साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कांड के अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना में मारपीट समेत अन्य मामला दर्ज किया गया है.

शराब के नशे में हंगामा मामले का आरोपित गिरफ्तार

सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम मुख्य चौक स्थित आंबेडकर टावर के समीप से शराब के नशे में हंगामा करने व लोक शांति भंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान सुरसंड नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी मो मंजूर आलम के पुत्र मो शमशाद आलम के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.शराब के नशे में हंगामा करता व्यक्ति गिरफ्तार

सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थानांतर्गत राधाउर गांव से शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान उक्त गांव के ही वार्ड संख्या पांच निवासी प्रताप राउत के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

225 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने मंगलवार की रात पिलर संख्या 302/10 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 225 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान सुरसंड नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी स्व श्याम मुखिया के पुत्र राकेश मुखिया के रूप में हुई है. एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक रचुंग गयादी के नेतृत्व में जब्त शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया गया है.

बिजली चोरी मामले में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी

बाजपट्टी. कनीय विद्युत अभियंता टीपू सुल्तान ने बिजली चोरी मामले में तीन व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पथराही निवासी मिश्री दास के पुत्र मिलन कुमार, संधवारा निवासी रामनरेश राय एवं संतोष राय को आरोपित किया गया है. वहीं, तीनों पर अलग-अलग राशियों में जुर्माना भी तय किया गया है.

19 लीटर शराब के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

नानपुर. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बतरा व भदियन गांव में छापेमारी कर 19 लीटर देसी शराब के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला तस्करों की पहचान बतरा गांव निवासी रंजीत राय की पत्नी पूजा देवी एवं भदियन निवासी संतोष राय की पत्नी पिंकी देवी के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि बतरा गांव से 10 लीटर तथा भदियन से 9 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है