सुबह 8.00 बजे तक छाया रहा घना कोहरा, 10 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान

पिछले करीब एक पखवारे से जिले में सामान्य से थोड़ी अधिक ठंड पड़ रही है. कारण, करीब सात से 10 किमी की गति से लगातार पछुआ हवा चल रही है.

By VINAY PANDEY | December 10, 2025 6:16 PM

सीतामढ़ी. पिछले करीब एक पखवारे से जिले में सामान्य से थोड़ी अधिक ठंड पड़ रही है. कारण, करीब सात से 10 किमी की गति से लगातार पछुआ हवा चल रही है. इसके चलते लोग ठंड में कनकनी महसूस कर रहे हैं. यही कारण है कि सुबह और शाम के वक्त ठंड से बचने के लिये लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. पशुपालकों को मवेशियों की विशेष देखभाल करनी पड़ रही है. बीच-बीच में घना कोहरा भी छा रहा है, जिसके चलते सुबह यात्रा पर निकलने वाले यात्रियों व वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. बुधवार को भी जब लोग नींद से जागे, तो देखा कि वातावरण में अंधेरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी काफी कम थी, जिसके चलते वाहन चालकों को यात्रियों को लेकर गंतव्य तक जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, ठंड में कनकनी का कारण करीब 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पछुआ हवा है. बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. हालांकि, आगामी दिनों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है. अगले पांच दिन की बात करें, तो जिले का न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री व अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, अर्थात मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. वहीं, फॉग की बात करें, तो एक दिन फॉग रहेगा, तो दूसरे दिन मौसम साफ रहेगा, यानी सुबह-सुबह धूप खिलेगी और दिन भर धूप में तेजी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है