sitamarhi news: 1.09 क्विंटल गांजा, देशी कट्टा व कारतूस सहित तस्कर गिरफ्तार
मंगलवार को ईशनाथ नगरपालिका वार्ड नंबर एक स्थित झोलूंगें पुल के पश्चिम, केराघारी से 1.09 क्विंटल गांजा, देशी कट्टा व आठ एमएम के तीन जिंदा कारतूस सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने मंगलवार को ईशनाथ नगरपालिका वार्ड नंबर एक स्थित झोलूंगें पुल के पश्चिम, केराघारी से 1.09 क्विंटल गांजा, देशी कट्टा व आठ एमएम के तीन जिंदा कारतूस सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस निरीक्षक उमाशंकर गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर नेपाली मीडिया को बताया कि रौतहट पुलिस टीम उनके नेतृत्व गश्ती के क्रम में झोलूंगे पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम उसके पास से 1.09 किलोग्राम गांजा, एक देशी कट्टा तथा आठ एमएम के केएफ लिखा हुआ तीन जिंदा कारतूस व एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया. उक्त तस्कर को पुलिस हिरासत में लेकर रौतहट जिला मुख्यालय गौर में पूछताछ की जा रही है. साथ मादक पदार्थ तस्करी व अवैध हथियार रखने को लेकर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत, गौर में भेजने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
