sitamarhi news : 271 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, दो फरार
सोनबरसा बीओपी कैंप के जवानों ने मंगलवार को सोनबरसा बाजार पिलर संख्या 323/19 के पास कार्रवाई कर 271 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
सोनबरसा. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन सोनबरसा बीओपी कैंप के जवानों ने मंगलवार को सोनबरसा बाजार पिलर संख्या 323/19 के पास कार्रवाई कर 271 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के छौरहिया गांव निवासी कपिल देव दास के पुत्र पिंटू दास के रुप में की गयी है. कंपनी कमांडर सहायक सेनानायक पवन खराटे ने बताया कि बरामद शराब में 267 बोतल नेपाली सौंफी तथा चार बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब गोल्डन ओक शामिल है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त तीन बाइक पैंशन प्रो(बीआर 01बीएच 0674) व एस्पलेंडर(बीआर 30बी 3180) एवं ग्लैमर(बीआर 30एल 3673) बाइक जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
