sitamarhi news: मुजफ्फरपुर को हराकर फाइनल में पहुंची पटना की टीम

बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में चल रही अंडर- 23 नॉक आउट ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को हुए सेमीफाइनल मैच में पटना की टीम ने मुजफ्फरपुर की टीम को पांच रनों से हराया.

By VINAY PANDEY | April 7, 2025 10:29 PM

सीतामढ़ी. बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में चल रही अंडर- 23 नॉक आउट ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को हुए सेमीफाइनल मैच में पटना की टीम ने मुजफ्फरपुर की टीम को पांच रनों से हराया. जानकी स्टेडियम में चल रहे मैच में पटना की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 42.5 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अक्षत मिश्रा ने 28 रन, उत्कर्ष ने 27 व आकाश ने 12 रन बनाए. मुजफ्फरपुर टीम के गेंदबाज शुभम ने तीन विकेट, गुडडू व वासुदेव ने दो-दो विकेट, रवि व राहुल ने एक-एक विकेट लिए.

— लक्ष्य से पांच रन पीछे रहा मुजफ्फरपुर

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम 42.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 133 रन बनाई. इस तरह पटना की टीम पांच रनों के अंतर से जीत दर्ज की. भरत ने 37 रन, अंकित ने 31 रन व रवि ने 15 रन बनाए. पटना टीम के गेंदबाज अक्षत ने तीन विकेट एवं सूरज व आकाश ने दो-दो विकेट लिए. मैन “मैन ऑफ द मैच ” का पुरस्कार पटना टीम के अक्षत मिश्रा को दिया गया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश ऊर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि आठ अप्रैल को कैमूर बनाम बेगूसराय टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है