sitamarhi news: डुमरा में 6 दिन के अंदर लूट लिये तीन बाइक सवारों के मोबाइल
सावधान, अगर आप हाई-वे पर उपर वाले जेब में मोबाइल रखकर सफर कर रहे हैं तो आप झपट्टामार गिरोह के शिकार हो सकते है. हो सकता है कि आप अपने मोबाइल को हमेशा के लिए खो दे.
सीतामढ़ी. सावधान, अगर आप हाई-वे पर उपर वाले जेब में मोबाइल रखकर सफर कर रहे हैं तो आप झपट्टामार गिरोह के शिकार हो सकते है. हो सकता है कि आप अपने मोबाइल को हमेशा के लिए खो दे. कुछ इसी तरह की घटनाएं लगातार डुमरा थाना अंतर्गत आने वाले हाई-वे पर बढ़ती जा रही है. गत 26 से 31 मार्च, छह दिन के अंदर हाई-वे पर तीन लोगों का मोबाइल झपट्टामार गिरोह ने छीन लिया है. जो आमलोगों के साथ-साथ पुलिस के लिए भी अलार्मिंग है. हालांकि लोगों की सुरक्षित यात्रा के लिए एसपी अमित रंजन के निर्देश पर डुमरा थाना की गश्ती पुलिस, डायल 112 व हाई-वे पुलिस तैनात रहती है. जिन्हें लगातार गश्ती करते रहते है. लेकिन नाम नही छापने की शर्त पर बताने वाले दुकानदारों व प्रतिदिन यात्रा करने वालों की बातों पर भरोसा करें तो तीनों पुलिस टीम किसी स्थान पर वाहन लगाकर खड़ी रहती है. इस कारण यात्रा करने वाले लोगों को पुलिसिंग का समुचित लाभ नही मिल पाता है. इधर, घटना में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की जवाबदेही सदर डीएसपी 1 रामकृष्णा को दी गई है.
केस स्टडी 2
मुजफ्फरपुर जिले के नाजीरपुर सरैयागंज निवासी राकेश कुमार गत 28 मार्च को अपने निजी काम से सीतामढ़ी आ रहे थे. तभी सुहई व लगमा गांव के पास अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पीछे से ओवरटेक कर जेब में रखा मोबाइल लेकर सीतामढ़ी कि तरफ फरार हो गये.केस स्टडी 3
रुन्नीसैदपुर थाना के दसई गांव निवासी मो अली के पुत्र मो शदाब अली गत 31 मार्च को घर से बाइक पर सवार होकर डुमरा आ रहे थे. इसी दौरान लगमा डीपीएस स्कूल के समीप झपट्टा मार् गिरोह के बदमाशों ने ब्लू रंग के केटीएम बाइक से ओवरटेक कर जेब में रखा मोबाइल लूटकर सीतामढ़ी की तरफ फरार हो गए. हालांकि मो शदाब ने लगभग दो किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे.बोले अधिकारी
एसपी ने घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जवाबदेही मुझे सौंपी है. तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बदमाशों की तकरीबन पहचान कर ली गई है. कुछ संदेहास्पद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है. घटना की रोकथाम के लिए बाइक पेट्रोलिंग की जा रही है.
रामकृष्णा, सदर डीएसपी 1डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
