मिथिला जोन अंडर- 23 में मधुबनी ने शिवहर को छह विकेट से हराया

बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में चल रही मिथिला जोन के अंडर- 23 क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच मंगलवार को मधुबनी की टीम ने शिवहर की टीम को शिकस्त देकर जीत ली.

By VINAY PANDEY | March 18, 2025 7:30 PM

सीतामढ़ी. बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में चल रही मिथिला जोन के अंडर- 23 क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच मंगलवार को मधुबनी की टीम ने शिवहर की टीम को शिकस्त देकर जीत ली. शिवहर को छह विकेट से हराया. जानकी स्टेडियम, डुमरा में चल रहे मैच में मधुबनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. शिवहर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 38.2 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. — आदित्य राज ने लिए पांच विकेट उक्त मैच में शिवम झा ने 14 रन, अभिषेक कुमार व राज कुमार यादव ने 17-17 रन, तथागत आनंद ने 23 रन, ऋषि पराशर व शुभम तिवारी ने चार- चार रन, मनीष कुमार ने नाबाद 22 रन व कुश कुमार ने 16 रन बनाए. मधुबनी टीम के गेंदबाज आयुष आनंद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट, कप्तान आदित्य राज ने शानदार पंजा लेते हुए पांच विकेट, दीपक कुमार व आयुष कश्यप ने एक- एक विकेट लिए. — चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम 25.2 ओवर में चार विकेट खोकर 129 रन बनाकर मैच को छह विकेट से जीत ली. विजय मंडल ने नाबाद 56 रन, तो कप्तान आदित्य राज ने नाबाद 37 रन बनाए. शिवहर टीम के गेंदबाज मनीष कुमार ने चार विकेट लिए. “मैन ऑफ द मैच ” मधुबनी टीम के कप्तान आदित्य राज को घोषित किया गया. साथ ही पंजा लेने पर अंपायर द्वारा गेंद दिया गया . — आज शिवहर व मुजफ्फरपुर में मैच टूर्नामेंट के संयोजक विवेक मिश्र ने बताया कि 19 मार्च को शिवहर बनाम मुजफ्फरपुर टीम के बीच मैच खेला जायेगा. उक्त मैच के अंपायर वेद प्रकाश व नीरज कुमार, तो स्कोरर रोहित कुमार व नीरज कुमार थे. मौके पर सचिव ज्ञान प्रकाश, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, मधुबनी टीम के मैनेजर अनिल कुमार सोनू व कोच संजीव कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है