अगलगी में पांच घर जलकर खाक, छह मवेशी झुलसे
थाना क्षेत्र के कौरिया रायपुर गांव के वार्ड चार में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से पांच परिवारों का घर व घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
नानपुर. थाना क्षेत्र के कौरिया रायपुर गांव के वार्ड चार में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से पांच परिवारों का घर व घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, आग की चपेट में आने में एक गाय का बछड़ा व पांच बकरियां भी जल गयीं. इस अगलगी में परीक्षण राम, नथुनी राम, रामू राम, छोटू राम व संजय राम का ईंट व एसबेस्टस का घर जल गया है. पीड़ित रामू राम समेत अन्य लोगों ने बताया कि खाना खाकर सो गया. अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी. जब तक लोग बाहर निकते, आग बेकाबू हो चुका था. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया, तबतक काफी देर हो चुकी थी. पंचायत के मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांतवना दी और उचित सरकारी सहयोग दिलवाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया. वहीं, सीओ चंदन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है. तत्काल पीड़ित परिवारों को पौलिथीन उपलब्ध कराया गया है. जांच प्रतिवेदन आने के बाद हरसंभव मदद की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
