रेलवे पुल पर बुर्जुग की मौत, ठंड से मरने की आशंका

शनिवार की रात दरभंगा-रक्सौल रेलखंड पर अवस्थित बैरगनिया रेलवे स्टेशन से पूरब बागमती नदी पर बने रेल पुल संख्या 128 पर बने लेबर रेस्ट प्लेटफार्म पर 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | December 7, 2025 6:29 PM

बैरगनिया. शनिवार की रात दरभंगा-रक्सौल रेलखंड पर अवस्थित बैरगनिया रेलवे स्टेशन से पूरब बागमती नदी पर बने रेल पुल संख्या 128 पर बने लेबर रेस्ट प्लेटफार्म पर 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मौत ठंड लगने के कारण होने की आशंका जाहिर की जा रही है. बुजुर्ग की मौत का पता तब चला जब रविवार की सुबह लोग का पुल के पास से आना जाना शुरू हुआ तथा खेत में काम करने वाले किसानों व राहगीरों ने देखा कि रेल पटरी के ठीक बगल में लेबर रेस्ट प्लेटफार्म में एक वृद्ध व्यक्ति मुंह के बल गिरा पड़ा है. आसपास के लोगों ने बताया कि मृत व्यक्ति लूंगी, स्वेटर, चादर लपेटे बागमती नदी पर बने रेल पुल संख्या 128 पर दो-तीन दिन से बैठा पड़ा था. सूचना पर थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने शव का पंचनामा करते हुए उसकी पहचान करने की कोशिश की, परंतु पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. शव की अबतक पहचान नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है