आग में 12 लाख का सामान जलकर खाक

डुमरा थाना क्षेत्र के भीसा माधोपुर रोशन वार्ड नंबर 36 में बिजली के शॉट सर्किट से घर में भीषण आग लग गयी.

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के भीसा माधोपुर रोशन वार्ड नंबर 36 में बिजली के शॉट सर्किट से घर में भीषण आग लग गयी. इस हादसे में लगभग 12 लाख का सामान जलकर खाक हो गया. घटना शुक्रवार सुबह की है. सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड का दो दमकल पहुंचकर आग को नियंत्रित किया. पीड़ित रमेश कुमार पिता स्व अमीरी महतो ने बताया कि घर में रखे व्यवसाय से जुड़े कीमती सामान पूरी तरह जल चुके थे. आग की इस घटना में दो चाउमिन मशीन, एक मिक्सर मशीन, एक सेबइया बनाने की मशीन, करीब 350 कार्टन चाउमिन नूडल्स, 50 बोरा मैदा, रॉ मटेरियल, सीलिंग पंखा, दो ग्लोबर मशीन, करीब 100 किलो रैपर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DIGVIJAY SINGH

DIGVIJAY SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >