बैरगनिया/रौतहट (नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले के गौर-पिपरा सड़क खंड में शनिवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दुर्गा भगवती गांवपालिका-दो निवासी अशोक महतो एवं राजदेवी नगरपालिका दो निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र अरविंद महतो के रूुप में की गयी है. गौर के डीएसपी विष्णु प्रदीप वस्याल ने बताया कि राजदेवी नगरपालिका-1 पथरा पोखरी के निकटवर्ती स्कूल के पास दो बाइकों में (बीआर 30 ए एफ-2370 एवं प्र02-03-018 प-2346) ने एक दूसरे को सीधी टक्कर मार दी. इसमें अरविंद महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि गंभीर रुप से जख्मी अशोक महतो ने गौर प्रादेशिक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. डीएसपी ने बताया कि पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना की जांच में जुटी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक काफी तेज गति में रहने के कारण दुर्घटना हुई है. मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
