रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के बघारी गांव में गुरुवार की देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आकर बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बघारी गांव निवासी गुड्डु राम के पुत्र अभिमन्यु कुमार राम (12 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, नानपुर थाना क्षेत्र के बतरा गांव निवासी ललन राय के 18 वर्षीय पुत्र राम प्रसाद कुमार ट्रैक्टर से चटगौरा से मिट्टी लेकर बतरा ले जा रहा था. इसी दौरान बघारी गांव स्थित त्रिलोक चौक के समीप बालक अभिमन्यु तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जब वह पैदल अपने घर जा रहा था. इस दुर्घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के पश्चात गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा. वहीं, बताया जाता है कि दुर्घटना के पश्चात स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर व चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा आवेदन दिये जाने के पश्चात प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
