सीतामढ़ी. रीगा थाना क्षेत्र के अशोगी गांव के पास शुक्रवार को टेंपो की ठोकर से मासूम बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय लखन राउत के छह वर्षीय पुत्र रिषभ कुमार के रुप में की गयी है. इससे पूर्व गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, रिषभ कुमार घर से निकलकर गांव की सड़क होकर जा रहा था कि तेज गति से आ रहे एक टेंपो ने जोर से टक्कर मार दिया. टक्कर लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा. सूचना मिलने पर रीगा थाने की पुलिस वहां पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि परिजन के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
