डीएम ने नागरिकों को बेहतर सेवा देने का दिया निर्देश

लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे करने व नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 10:12 PM

डुमरा. डीएम रिची पांडेय ने सोमवार को समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की तथा कर्मचारियों की उपस्थिति, फाइलों के रखरखाव व जनसुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. साफ-सफाई को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया. डीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में पारदर्शिता व दक्षता बनाए रखना सुनिश्चित करें. उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे करने व नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी व अनुशासनहीनता मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने का निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता व समयबद्धता अनिवार्य है. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करें व आम जनता की समस्याओं के समाधान में तत्पर रहें. इस दौरान ओएसडी विकास कुमार व एनडीसी प्रकाश कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उनके साथ मोजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है