sitamarhi news : ई रिक्शा चालक को चाकू मारा, मरा समझ खेत में फेंक मिट्टी से ढंका
डुमरा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के पास तीन अपराधियों ने एक व्यक्ति से उसकी ई-रिक्शा व पैसे लूट लिया और फरार हो गए.
By VINAY PANDEY |
April 18, 2025 7:35 PM
— डुमरा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के पास घटना — पैसे व ई रिक्शा लूटकर तीन अपराधी हुए फरार, प्राथमिकी दर्ज
...
प्रतिनिधि
सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के पास तीन अपराधियों ने एक व्यक्ति से उसकी ई-रिक्शा व पैसे लूट लिया और फरार हो गए. पुलिस की पकड़ में आने के डर से अपराधियों ने चालक को चाकू व रॉड से प्रहार कर अधमरा कर दिया. चालक को मरा समझ कर अपराधियों ने उसे खेत में फेंक दिया और उसके शरीर को मिट्टी से ढक दिया. जैसे तैसे उसकी जान बची. उसने डुमरा थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है. वैसे उसने अज्ञात तीन अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी भी करायी है. बताया गया है कि नगर थाना क्षेत्र के मुरलिया चक का नूरे इस्लाम ई रिक्शा चलाता है. रिक्शा किराए का है, जिसका असली मालिक उसी के गांव के मनोज कुमार है. तीन अप्रैल की रात्रि करीब 09:00 बजे वह स्टेशन परिसर में ई रिक्शा के साथ था. उसके पास व्यक्ति पहुंचा और विश्वनाथपुर चौक, डुमरा के लिए उसका ई रिक्शा बुक किया. जब वह उक्त चौक पर पहुंचा, तो तीनों ने उसे थोड़ा आगे चलने को कहा. गोसाईपुर गांव के समीप पहुंचने पर तीनों ने अपने पीछे छुपाकर रखे रॉड व चाकू से उसके सर पर मारा. वह लहूलुहान हो गया. फिर हत्या की नीयत से चाकू से उसके गर्दन पर प्रहार किया गया. इसके बाद नूरे के दाहिने पैर पर रॉड से मारा गया. अगले दिन सुबह में होश आने पर वह जैसे तैसे सड़क पर पहुंचा. लोगों ने 112 को कॉल कर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने उसे सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है