खंभा से टकरा टेंपो पलटा, चालक की मौत, चचेरा भाई चोटिल
पुपरी-बेनीपट्टी मुख्य पथ पर झझिहट टायर एजेंसी के समीप शनिवार की रात टेंपो पलटने से चालक की मौत हो गयी.
पुपरी (सीतामढ़ी) पुपरी-बेनीपट्टी मुख्य पथ पर झझिहट टायर एजेंसी के समीप शनिवार की रात टेंपो पलटने से चालक की मौत हो गयी. उसकी पहचान हरदिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 के रामपुर पचासी निवासी रामचंद्र राउत के पुत्र सुधीर राउत (30) के रूप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार सुधीर अधिक ठंड के कारण मधुबनी बस स्टैंड से रात करीब आठ बजे बिना सवारी के टेंपो लेकर घर लौट रहा था. झझिहट टायर एजेंसी के समीप संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे एक बोर्ड के खंभे से टकराते हुए टेंपो पलट गया. स्थानीय लोग टेंपो के नीचे दबे सुधीर को पीएचसी ले गये. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सूचना पाकर थाने की पुलिस पीएचसी पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना में उसका चचेरे भाई उमेश राउत चोटिल हो गया है. रविवार की सुबह शव घर पहुंचते ही परिजनों में मातम पसर गया. पंचायत के मुखिया राजन कुमार, उप मुखिया बिरजू पासवान ने उसके घर पहुंच घटना पर गहरा दुख जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
