क्रिकेट लीग में रॉयल जूनियर्स ने जीता, यश राज बने प्लेयर ऑफ द मैच
शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025- 26 के मुकाबले में रॉयल जूनियर्स ने रविवार को स्थानीय श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में दमदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
शिवहर: रविवार को स्टार जूनियर बनाम रॉयल जूनियर्स के बीच खेले गए स्व.आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025- 26 के मुकाबले में रॉयल जूनियर्स ने रविवार को स्थानीय श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में दमदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार जूनियर की टीम 18 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से जयराज कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 54 रन बनाए.जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. गेंदबाजी में रॉयल जूनियर्स के आशिक कुमार ने घातक प्रदर्शन करते हुए 3.1 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल जूनियर्स की टीम ने 17.3 ओवर में 110 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया तथा टीम के लिए यश राज ने नाबाद 54 रन (45 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) की मैच जिताऊ पारी खेली. इसके अलावा आदित्य तिवारी ने 21 रन का योगदान दिया.जिसमें रॉयल जूनियर के खिलाड़ी यश राज ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 3.5 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए और उनके इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जिन्हें यह पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के पूर्व खिलाड़ी उपेन्द्र राय और दिनेश कुमार द्वारा दिया गया. वहीं जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव नवीन कुमार ने कहा कि आज मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार झा, क्लब प्रतिनिधि अजीत कुमार, प्रशांत कुमार प्रभाकर और नवीन कुमार उपस्थिति में मैच में अंपायरिंग संजय कुमार श्रीवास्तव और कुश कुमार द्वारा की गयी तथा ऑनलाइन स्कोरिंग की जवाबदेही अभय गुप्ता ने संभाली. सचिव ने कहा कि 29 दिसंबर को जूनियर डिविजन का अंतिम लीग मैच राइजिंग स्टार जूनियर और रॉयल जूनियर के बीच खेला जाएगा और फाइनल मैच 30 दिसंबर 2025 को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
