अगलगी में तीन घर, 15 बकरियां खाक, दो झुलसे
थाना क्षेत्र की कठौर पंचायत के सरखौली गांव के वार्ड नंबर एक में शनिवार की रात्रि 12 बजे अलाव की चिंगारी से भीषण आग लग गयी.
सीतामढ़ी/परसौनी थाना क्षेत्र की कठौर पंचायत के सरखौली गांव के वार्ड नंबर एक में शनिवार की रात्रि 12 बजे अलाव की चिंगारी से भीषण आग लग गयी. इसमें मोतिम अंसारी, मोजिम अंसारी एवं नुरसैद अंसारी का घर पूरी तरह खाक हो गया. 15 बकरियांं जिंदा जल गयीं. घर के अंदर सो रहे इब्राहिम अंसारी एवं शमीना खातून गंभीर रूप से झुलस गए.
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को आनन-फानन में परसौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. आग से अनाज, कपड़े, बर्तन, साइकिल, जमीन के कागजात, जेवरात और 10 हजार रुपये व लगभग पांच लाख मूल्य की संपत्ति की नुकसान हुआ है.
नुरसैद अंसारी की पुत्री की शादी ईद के बाद तय है. शादी के लिए घर में रखा फर्नीचर, कपड़े और अन्य जरूरी सामान भी आग की भेंट चढ़ गया. सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन बड़ा दमकल वाहन चौड़ी सड़क नहीं होने के कारण गांव के अंदर घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका. ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग के पास छोटा अथवा एमटी वाहन उपलब्ध होता, तो आग पर समय रहते काबू पाया जा सकता था. नुकसान काफी हद तक कम हो सकता था.
अगलगी के बाद हाड़ कंपा देने वाली ठंड में तीनों पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारने को मजबूर हैं. पीड़ित परिवारों व ग्रामीणों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए क्षेत्र में एमटी वाहन की व्यवस्था करने और शीघ्र मुआवजे की मांग की है. घटना की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया. सीओ मनीषा कुमारी ने बताया कि जानकारी मिली है. कर्मचारियों को भेजकर क्षति का आकलन कराया जा रहा है. पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
