एथलेटिक्स के सूत्रधार रंजीत सिंह की हर्ट अटैक से मौत
जिले में एथलेटिक्स के सूत्रधारों में एक व विभिन्न खेलों के प्रति हमेशा से समर्पित रहे रंजीत सिंह की शनिवार की देर शाम हर्ट अटैक से मौत हो गई.
सीतामढ़ी. जिले में एथलेटिक्स के सूत्रधारों में एक व विभिन्न खेलों के प्रति हमेशा से समर्पित रहे रंजीत सिंह की शनिवार की देर शाम हर्ट अटैक से मौत हो गई. रात्रि में ही उनकी मौत की खबर शिक्षकों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों व विभागीय कर्मियों में फैल गई. सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर शेयर की जाने लगी थी. यह खबर सुनकर उनको जानने वालों को एक पल के लिए यकीन ही नहीं हुआ, पर सच्चाई थी कि खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों के चहेता व शारीरिक शिक्षक सिंह चल बसे थे. बताया गया है कि सिंह डुमरा प्रखंड के मवि, बनचौरी में शारीरिक शिक्षक थे. फिलहाल वे कबड्डी खेल के प्रशिक्षक सह कोच के रूप में कमला बालिका उच्च विद्यालय, डुमरा स्थित “एकलव्य ” में प्रतिनियुक्त थे. अधिवक्ता बैद्यनाथ भारती व शारीरिक शिक्षिका सुजाता सिंह चौहान ने बताया कि सिंह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के ढाका के करसहिया गांव के थे. उनके पिता होमगार्ड विभाग में थे. उनका पूरा परिवार कैलाशपुरी, डुमरा में रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
