गिरफ्तार युवक के पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड व नकद बरामद, प्राथमिकी

थाना में पदस्थापित सअनि शशि कुमार शीर्ष के बयान पर प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिक में बताया गया है कि महामाया पेट्रोल नानपुर पंप से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को पकड़ कर रखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 9:01 PM

नानपुर. थाना में पदस्थापित सअनि शशि कुमार शीर्ष के बयान पर प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिक में बताया गया है कि महामाया पेट्रोल नानपुर पंप से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को पकड़ कर रखा है. महामाया पेट्रोल पंप पहुंचते ही उस व्यक्ति को उस व्यक्ति की पूछताछ की और जब तलाशी ली. जिसमें कई बैंक का एटीएम कार्ड एवं 7000 रुपया सहित अन्य कागजात मिला. उस व्यक्ति की पहचान जिला मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के कोपी गांव निवासी रामबाबू सिंह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. पंप कर्मी ने बताया कि विगत 27 फरवरी को भी 7500 रुपया निकाला गया था. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उस व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि एटीएम के पास रह कर एटीएम कार्ड चेंज कर वहां से भाग कर दूसरे जगह पैसा निकालता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है