sitamarhi news: पथ निर्माण के ठेकेदार के कर्मी से मारपीट, रुपये भी छीने

ठेकेदार दिलीप कुमार खिरहर के कर्मी अमघट्टा निवासी गोपाल कुमार ने पथ निर्माण कार्य बंद नहीं करने पर गाली-गलौज व मारपीट कर नगद छिनने मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By VINAY PANDEY | April 13, 2025 7:07 PM

परिहार. ठेकेदार दिलीप कुमार खिरहर के कर्मी अमघट्टा निवासी गोपाल कुमार ने पथ निर्माण कार्य बंद नहीं करने पर गाली-गलौज व मारपीट कर नगद छिनने मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में बबुरवन निवासी तीन नामजद लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि सड़क निर्माण कार्य में बबुरवन से पकड़िया गांव के बीच पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसे बंद करने का चेतावनी बबुरवन गांव निवासी राम नरेश राय का पुत्र अवधेश कुमार बार-बार कार्य स्थल पर आकर दिया जा रहा था. नौ अप्रैल की रात्रि कार्य बंद कर लौट रहा था तो अवधेश कुमार के साथ सतीश कुमार सुजीत कुमार दोनों पिता नागेंद्र राय गाड़ी रोकने को बोला. गाड़ी रोकते ही तीनों गाली-गलौज शुरू कर दिया. सुजीत मारपीट करने लगा, तभी जेसीबी का ड्राइवर वहां पहुंचा. उसके साथ मारपीट करने लगा. ढ़लाई मिस्त्री को देने के लिए रखे 22 हजार रुपया भी छीन लिया. साथ ही धमकी देता गया की कार्य चालू किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है