शराब बरामदगी मामले का एक और आरोपित गिरफ्तार
थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के खड़का गांव में छापेमारी कर शराब बरामदगी के मामले में नामजद आरोपित व स्थानीय निवासी लालबाबू मंसूरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रुन्नीसैदपुर. थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के खड़का गांव में छापेमारी कर शराब बरामदगी के मामले में नामजद आरोपित व स्थानीय निवासी लालबाबू मंसूरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया गया कि विगत 19 अक्टूबर की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर रून्नीसैदपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी कर रैन खड़का के समीप बागमती तटबंध पर विदेशी शराब लदे एक पिकअप व दो बाइक को जब्त किया था. पुलिस ने उक्त पिकअप व बाइक से करीब 1035 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. मौके से भाग रहे एक आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि पुलिस वाहन को देख करीब आधा दर्जन शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा था. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान रैन खड़का निवासी सीताराम दास के पुत्र संजय कुमार के रूप में की गयी थी. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने फरार हुए सात शराब तस्करों की पहचान करायी थी. उक्त कांड में आठ लोगों को आरोपित किया गया. इसमें लालबाबू मंसूरी का नाम भी शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
