sitamarhi news : जिले के दो कुख्यात अपराधी पर 25 हजार का इनाम घोषित

जिले के दो कुख्यात अपराधी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने मंगलवार को आदेश पत्र जारी किया है.

By VINAY PANDEY | April 22, 2025 9:32 PM

सीतामढ़ी. जिले के दो कुख्यात अपराधी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने मंगलवार को आदेश पत्र जारी किया है. इन अपराधियों में डकैती समेत कई गंभीर कांडों में वांछित सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर गांव निवासी योगेंद्र मलिक का पुत्र अजय मलिक एवं बथनाहा थाना क्षेत्र के भलही गांव निवासी स्व बद्री नदाफ का पुत्र अलीमाम नदाफ उर्फ अली इमाम नदाफ शामिल है. इनामी घोषित अलीमाम नदाफ के विरुद्ध बथनाहा में एक, बाजपट्टी में दो, सहियारा में दो, सुरसंड में एक तथा दरभंगा जिले के जाले थाना में डकैती का एक मामला दर्ज है. इसके अलावा दूसरा इनामी अलीमाम नदाफ उर्फ अली इमाम नदाफ के विरुद्ध डुमरा में एक, बाजपट्टी थाना में दो, सहियारा थाना में दो, सुरसंड में एक तथा दरभंगा जिले के जाले थाना में डकैती का एक मामला दर्ज है. बताया गया है कि कुख्यात वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सूचना देने वाले व सहयोग करने वाले के लिए नयी पुरस्कार नीति के तहत 25 हजार रुपये घोषित किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुरस्कार की वैधता दो वर्षों की होगी, जो भी नागरिक व पुलिसकर्मी अपराधकर्मी के संबंध में सूचना देकर गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेगा, वह पुरस्कार की राशि प्राप्त करने के योग्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है