इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना गयी सिमरत

फोटो नंबर-19, सदर अस्पताल में भरती सिमरतसीतामढ़ी : सोमवार की रात इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती सिमरत को उसके परिजन पटना ले गये है. चिकित्सकों ने बताया कि सिमरत मानसिक रूप से बीमार है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में संभव नहीं है. यह जानने के बाद सिमरत को पटना ले जाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 9:03 PM

फोटो नंबर-19, सदर अस्पताल में भरती सिमरतसीतामढ़ी : सोमवार की रात इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती सिमरत को उसके परिजन पटना ले गये है. चिकित्सकों ने बताया कि सिमरत मानसिक रूप से बीमार है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में संभव नहीं है. यह जानने के बाद सिमरत को पटना ले जाने के लिए परिजन बेचैन थे. जबकि चिकित्सक उसे मुक्त करने को तैयार नहीं थे. कारण था कि सिमरत के पृष्ठभूमि को देखते हुए उसे निर्गत करने से पूर्व सिविल सर्जन को सूचना देने का निर्देश एसपी ने दिया था. प्रशासनिक हस्तक्षेप को देखते हुए सिमरत ने भी एसपी से मोबाइल पर मुक्त करने की गुहार लगायी. शाम में एसपी का निर्देश मिलने के बाद चिकित्सक उसे मुक्त करने को तैयार हुए. सिमरत की सुरक्षा के लिए उसके साथ दो गार्ड भी जायेंगे. यह जानकारी सिमरत के नाना ने देते हुए बताया कि वे सिमरत को लेकर पटना जा रहे है.