सीतामढ़ी में दो हफ्ते से कोल्ड डे

जिले में विगत दो सप्ताह से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. ठंड से आम आदमी से लेकर पशु-पक्षी तक बेहाल है.

By VINAY PANDEY | December 29, 2025 7:09 PM

सीतामढ़ी/पुपरी. जिले में विगत दो सप्ताह से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. ठंड से आम आदमी से लेकर पशु-पक्षी तक बेहाल है. सर्द पछुआ हवा, घना कोहरा व बारिश की फुहारों की तरह टपक रहे ओस से सड़कें गीली हो जा रही हैं. लोग घर से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. सड़कों पर दोपहर को भी सन्नाटा पसरा रहता है. व्यवसायी, दुकानदार, कामकाजी व नौकरी-पेशा वाले महिला-पुरुषों समेत आम आदमी का लगातार करीब एक पखवारे से पड़ रही असहनीय ठंड जीना मुहाल हो चुका है. सोमवार को भी धूप नहीं खिली और दिन भर पछुआ हवा चलती रही. सोमवार का दिन भी कोल्ड डे रहा. जिला कृषि विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिले का औसत न्यूनतम तापमान 10 व अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सयस दर्ज किया गया. दृश्यता कम होने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो चुकी है. खेती-किसानी भी चौपट है. किसान बैजू सिंह, रमेश मिश्र व गोपाल सिंह कुशवाहा समेत अन्य ने बताया कि तापमान गिरने से गेंहू की फसल को तो लाभ है, लेकिन सरसों, आलू व अन्य सब्जियों की फसलों को बड़ा नुकसान होना तय है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, अगले नये साल की शुरुआत में जिले का तापमान और गिरने की संभावना है, इसलिये फिलहाल जिलेवासियों को सर्दी से संभलकर रहना ही अच्छा है. ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अब 31 दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गयी है. इससे स्कूली छात्रों को राहत जरूर मिली है. नगर निगम क्षेत्र में अलाव के लिये मचा हाहाकार सीतामढ़ी. करीब पखवारे भर से लगातार हड्डी को गला देने वाली ठंड के बीच नगर निगम क्षेत्र में अलाव के लिये हाहाकार मची हुई है. नगर निगम की ओर से पिछले 21 या 22 दिसंबर से शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का दावा किया गया. अलाव जलाये भी गये, लेकिन ठंड इतनी है कि तमाम जगहों से अलाव की मांग की जा रही है, लेकिन आवश्यक जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है. शनिवार और रविवार को तो शहर में बिल्कुल ही अलाव नहीं जल पाया. स्वच्छता पदाधिकारी गौतम कुमार व आशीष कुमार ने बताया कि लकड़ियों की उपलब्धता नहीं हो पाने के कारण दो दिन अलाव नहीं जलाया जा सका. वहीं, सोमवार को उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में करीब 90 स्थानों पर अलाव जलवाने का दावा किया. बताया कि सभी 46 वार्डों में दो-दो जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. हालांकि, शहर के मेहसौल चौक से लेकर मेनरोड होते हुए जानकी स्थान समेत तमाम इलाकों में लोग अलाव की व्यवस्था से असंतुष्ट दिख रहे हैं और तमाम जगहों से अलाव की मांग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है