चार बच्चों को छोड़कर महिला संग फरार पति पर प्राथमिकी

चार बच्चे का पिता महिला संग फरार होने का एक मामला सामने आया है. हालांकि यह घटना पूर्व की है.

By VINAY PANDEY | December 29, 2025 7:12 PM

चोरौत. चार बच्चे का पिता महिला संग फरार होने का एक मामला सामने आया है. हालांकि यह घटना पूर्व की है. लेकिन पीड़ित महिला ने पति व ससुराल वालों की हरकत से तंग आकर अब जाकर स्थानीय थाना में आवेदन के द्वारा आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है. थाना क्षेत्र के मुसिढ़ा गांव की पीड़िता चार बच्चों की मां नुसरत खातुन ने बच्चों की परवरिश में हो रही परेशानी, पति के परिवार वालों द्वारा मारपीट व गाली गलौज करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. पीड़िता नुसरत खातुन ने अपने आवेदन में थाना क्षेत्र के मुसिढ़ा गांव निवासी अपने पति मो अजमत हुसैन को आरोपित करते हुए में लिखा है कि वर्ष 2024 में वह उसकी भाभी को लेकर फरार हो गया. तब से न घर आ रहा है और न परवरिस के लिए पैसा भेज रहा है. जिसके कारण चार बच्चों को पालन पोषण करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. इधर उसके पति के पिता अनवर हुसैन मां नसीमा खातुन, बहन जशिमा खातुन व भाई अफसल हुसैन ने मिलकर घर के सामान तोड़ फोड़ व मारपीट करते हुए पिता से दो लाख रुपया मांग कर लाने को कहा रहा है. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष मोनी कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है