लोहिया आश्रम में स्थापित होगी तीन महापुरुषों की प्रतिमा
लंबे समय से महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना के लिए प्रयासरत सामाजिक कार्यकर्ताओं की मेहनत अब धरातल पर उतरने लगा है.
सीतामढ़ी. लंबे समय से महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना के लिए प्रयासरत सामाजिक कार्यकर्ताओं की मेहनत अब धरातल पर उतरने लगा है. वह दिन दूर नहीं, जब आजादी के आंदोलन से लेकर सामाजिक परिवर्तन में अपनी महत्वपूर्ण व अविस्मरणीय भूमिका का निर्वाह करने वाले महापुरुष महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया व जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा अब शहर में स्थापित होगी. लोहिया आश्रम न्यास का मानना है कि तीनों महापुरुषों की विचारधारा के लोगों को इन प्रतीकों से भावनात्मक जुड़ाव रहा है और इनसे वे प्रेरित होते रहते हैं. बताया गया कि लोहिया आश्रम, सीतामढ़ी में वैचारिक पुरखों गांधी, लोहिया, जयप्रकाश की मूर्ति लगनी है. प्रतिमा स्थापना के लिए पिछले दिनों लिए गए निर्णय के आलोक में तैयारी शुरू हो गई है. पटना के पीरामुहानी से मूर्तिकार विजय किशोर द्वारा निर्मित तीनों महापुरुषों की मूर्तियां रविवार को आश्रम को प्राप्त हो गई. जहां उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं नागेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, ईश्वर चंद्र मिश्र, अरुण गोप, डॉ रमाशंकर प्रसाद, भाई रघुनाथ, डॉ आबिदुर रहमान मुन्ने, राजन गुप्ता, प्रो अमर सिंह, आफताब अंजुम बिहारी, श्रीनिवास मिश्रा, डॉ शशिरंजन कुमार, रीतेश कुमार गुड्डू, सुरेन्द्र हाथी, अद्भुत झा, गौरीशंकर शास्त्री, कौशल किशोर सिंह, नमोनाथ शाही, रामप्यारे साह, अमित सहाय, अरुण चौधरी, विनोद चौधरी, आरजू बाबू व पंकज कापरी समेत अन्य ने प्रतिमाएं प्राप्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
