राइजिंग स्टार जूनियर्स ने रॉयल जूनियर्स को 84 रनों से हराया, 30 को फाइनल

शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025-26 (जूनियर डिविजन) के लीग मुकाबले में राइजिंग स्टार जूनियर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल जूनियर्स को 30 ओवर में 84 रनों से पराजित किया.

By VINAY PANDEY | December 29, 2025 7:14 PM

शिवहर: स्थानीय श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को स्व. आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025-26 (जूनियर डिविजन) के लीग मुकाबले में राइजिंग स्टार जूनियर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल जूनियर्स को 30 ओवर में 84 रनों से पराजित किया. इस दौरान शिवहर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष यश नंदन ने बताया कि 30 दिसंबर को जूनियर डिविजन का फाइनल मुकाबला एलेवेन स्टार जूनियर और न्यू स्टार जूनियर के बीच खेला जाएगा.जोकि फाइनल मैच की समाप्ति के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीम को बीच पुरस्कृत किया जाएगा.सीनियर डिविजन के लीग मैच नववर्ष में 2 जनवरी से प्रारंभ होंगा.वही सोमवार को हुई लीग मैच में टॉस जीतकर रॉयल जूनियर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.लेकिन राइजिंग स्टार जूनियर्स के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया तथा पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार जूनियर्स ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.टीम की ओर से उज्ज्वल सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रन (53 गेंद, 10 चौके, 1 छक्का) बनाए तथा रुद्र राठौर ने 40 रन एवं आदित्य चंद्रशेखर ने 21 रन का योगदान दिया. साथ ही निचले क्रम में कप्तान सौरव (13) और विक्की कुमार (7) ने उपयोगी रन जोड़े और रॉयल जूनियर्स की ओर से अतिरिक्त रन (एक्स्ट्रा) भी काफी महंगे साबित हुए.वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल जूनियर्स की टीम दबाव में बिखर गई और 23.5 ओवर में 139 रन पर ऑलआउट हो गई.रॉयल जूनियर्स के लिए अंकित कुमार ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 68 रन (69 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) बनाए.जबकि यश राज ने 25 रन जोड़े.इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार ने बताया कि राइजिंग स्टार जूनियर्स की गेंदबाजी बेहद प्रभावशाली रही. अर्जुन कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4.5 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए तथा हर्ष मिश्रा ने 3 विकेट लेकर जीत को और आसान बना दिया. कहा कि आज के मैच में अंपायरिंग संजय कुमार श्रीवास्तव और कुश कुमार द्वारा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है