कानू कल्याण महासभा मेजरगंज प्रखंड इकाई का हुआ गठन
जिले के मेजरगंज अंतर्गत एक निजी हॉस्पिटल परिसर में कानू कल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर साह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लोग शामिल हुए.
सीतामढ़ी. जिले के मेजरगंज अंतर्गत एक निजी हॉस्पिटल परिसर में कानू कल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर साह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने किया. संयोजन कर रहे डॉ बृजकिशोर साह ने जिला टीम के सभी पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया. उपस्थित लोगों ने समाजिक एकता व एकजुटता पर बल देते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. सर्वसहमति से प्रखंड अध्यक्ष धीरज कुमार को, उपाध्यक्ष छोटेलाल कुमार को, महामंत्री रामबालक साह को, सचिव हरिकिशोर प्रसाद व उदय कुमार को मनोनीत किया गया. वहीं, संरक्षक के रूप में डॉ बृजकिशोर साह, राजेंद्र साह, खोभारी साह, रामेश्वर साह व विनोद साह को मनोनीत किया गया. अध्यक्ष एवं जिला टीम द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया. बैठक में जिला से आये रामजिनिश गुप्ता, रामजी साह, रविंद्र कुमार, अशोक साह, स्थानीय मनोज कुमार, राजकुमार साह, राम अयोध्या साह, विमल साह व राजा कुमार समेत अन्य उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
