बॉर्डर पर प्रतिबंधित दवा के साथ तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी 51 बटालियन इंदरवा बीओपी के जवानों ने रविवार के मध्य रात्रि भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा कोरेक्स के साथ एक तस्कर को पकड़ने में गिरफ्तार किया है.

By VINAY PANDEY | December 29, 2025 7:15 PM

सोनबरसा. एसएसबी 51 बटालियन इंदरवा बीओपी के जवानों ने रविवार के मध्य रात्रि भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा कोरेक्स के साथ एक तस्कर को पकड़ने में गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव वार्ड 14 निवासी इस्लाम बैठा के पुत्र अकबर बैठा के रुप में की गई है. कंपनी कमांडर सहायक सेना नायक सुमीत कुमार ने बताया कि द्वितीय सेना नायक आशीष कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिलने पर उनके निर्देश पर इंदरवा बीओपी कमांडर सहायक निरीक्षक देव सिंह सहायक उप निरीक्षक परवीन मजुमदार, आरक्षी इसरार खान व आंनद कुमार ने इंदरवा गांव से उतर पीलर संख्या 321 के समीप भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल की ओर जुट की बोरी में 700 पीस कोरेक्स दवा लेकर जा रहा था. इसी बीच पहले से घेराबंदी कर बैठे जवानों ने आगे से घेरकर पकड़ लिया और पूछताछ कर दवा सहित तस्कर को सोनबरसा थाना के हवाले किया गया. जहां थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने दवा कोरेक्स को जब्त कर तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है