24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट परिसर से छह लोग गिरफ्तार

कार्रवाई. डुमरा थाना की पुलिस ने अवैध शराब के िखलाफ चलाया अभियान सप्लायर की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापेमारी सीतामढ़ी : रोक के बावजूद शराब की खरीद-बिक्री करने के मामले में डुमरा थाना पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पकड़े गये लोगों से शराब, दो […]

कार्रवाई. डुमरा थाना की पुलिस ने अवैध शराब के िखलाफ चलाया अभियान

सप्लायर की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापेमारी
सीतामढ़ी : रोक के बावजूद शराब की खरीद-बिक्री करने के मामले में डुमरा थाना पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पकड़े गये लोगों से शराब, दो बाइक व दो मोबाइल भी जप्त की गयी है. वही, शराब का मुख्य सप्लायर फरार है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई कर रही है. इस बावत आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना: पुलिस को बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि कोर्ट परिसर में कुछ लोग शराब की बिक्री करते है. इस पर दल-बल के साथ थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गये युवकों में डुमरा थाना के विश्वनाथपुर गांव निवासी विजय राय का पुत्र रामकुमार, योगी राय का पुत्र रामईश्वर कुमार व सुरसंड के सुरसंड मैदान टोला के नितिन तिवारी का पुत्र सचिन कुमार शामिल है. तीनों के पास से दो बोतल शराब, दो मोबाइल व बाइक जप्त किया गया. पुलिस की माने तो राजकुमार व नितिन पूर्व से ही शराब के धंधे में संलिप्त है. दोनों नशे की हालत में पाये गये. पुलिस की कड़ी पूछताछ में रामईश्वर ने स्वीकार किया कि वह विश्वनाथपुर निवासी परमेश्वर राय के पुत्र राजू कुमार से शराब की सप्लाई लेकर बेचा करता था. उसकी निशानदेही पर पुआल में छुपाकर रखे एक कार्टून में 180 एमएल के शराब का 12 बोतल जब्त किया गया.
कोर्ट परिसर में छापेमारी के दौरान तीन युवक क्रमशः नगर थाना के बड़ी बाजार निवासी अइन राय का पुत्र मिठू कुमार, सुरेश राय का पुत्र कृष्ण बिहारी व विश्वनाथपुर निवासी भुवनेश्वर साह का पुत्र महेश कुमार आदि फरार हो गये थे. तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ किया तो बताया कि बराबर रामईश्वर से शराब की खरीद किया करता था. उसके बुलाने पर ही शराब के लिए कोर्ट परिसर में पहुंचे थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें