Road Accident: बिहार में कांवरियों से भरी पिकअप और बस पलटी, 50 से अधिक श्रद्धालु घायल, मची अफरा-तफरी
Road Accident: बिहार के शेखपुरा जिले में कांवरियों से भरी पिकअप और बस पलट गई. जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस घटना में 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
Road Accident: बिहार में श्रावणी मेले को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. इस बीच बड़ी खबर शेखपुरा जिले से है जहां, कांवरियों से भरी पिकअप पलट गई. इस घटना में 50 से ज्यादा कांवरिए घायल हो गए. सभी का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में सभी गोपालगंज जिले के निवासी हैं.
कांवरिए ने बताई पूरी घटना
बता दें कि, घटना शेखपुरा-शाहपुर सड़क पर हुई. पूरी घटना को लेकर घायल कांवरिए ने बताया कि, बस और पिकअप दोनों ही देवघर, वासुकीनाथ से लौटते हुए राजगीर आ रही थी. इसी दौरान शेखपुरा जिले के कुसुंबा थाना क्षेत्र के बगहिया के पास कांवरिए से भरी पिकअप, बस को ओवरटेक करते हुए निकली और कीचड़ में चक्का फंसने से पलट गई. इसी दौरान पिकअप को बचाने के प्रयास में कांवरियों से भरी बस ताड़ के पेड़ से टकरा गई.
आनन-फानन में पहुंची पुलिस
वहीं, इस घटना में 50 से ज्यादा कांवरिए घायल हो गए हैं. घटना को लेकर यातायात थाना अध्यक्ष सदाशिव कुमार शाह ने कहा कि, घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है. सभी को आंशिक चोटें आई है. चार-पांच लोग ज्यादा घायल है.
बोल बम के नारे लगाते दिख रहे कांवरिया
बता दें कि, श्रावणी मेले को लेकर हर रोज बड़ी संख्या में कांवरिया सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं. यहां से जल भरकर श्रद्धालु बाबा की नगरी देवघर पहुंच रहे हैं. कांवरिया पथ पर भी श्रद्धालुओं का जोश देखते बन रहा है. भीषण गर्मी में भी कांवरिया बोल बम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
