Bihar Election Express: शेखपुरा में मुद्दा बना बाइपास, चौपाल में जनता के सवालों पर पक्ष –विपक्ष में तीखी तकरार
Bihar Election Express: शेखपुरा जिले में इलेक्शन एक्सप्रेस पहले दिन शेखपुरा विधानसभा में चौपाल करने पहुंची. इलेक्शन एक्सप्रेस का नगर क्षेत्र के तीनमुहानी पर भव्य स्वागत किया गया. चौपाल में शेखपुरा में यूनिवर्सिटी की मांग, नगर क्षेत्र में बाईपास की मांग, रेलवे उपरी पुल, सभी प्रखंड क्षेत्र में कालेज, अरियरी और चेवाडा़ प्रखंड क्षेत्र में सरकारी नलकूप, घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग. शेखपुरा जंक्शन पर लंबी दूरी के चलने वाले ट्रेनों के ठहराव की मांग के साथ आमजनता ने मंचासीन लोगों से सवाल पूछा. चौपाल के दौरान शेखपुरा के राजद विधायक के प्रतिनिधि नागमणि राय, जदयू के प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, लोजपा के प्रतिनिधि विजय पासवान, वीआईपी के पप्पू चौहान, जन सुराज के कईम अधूरा और सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव उपस्थित रहे.
Bihar Election Express: शेखपुरा. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चौक- चौराहों पर चुनावी चर्चा के बाद मुख्य कार्यक्रम को लेकर नगर क्षेत्र के तीनमुहानी पर पहुंचा. जहां चौपाल कार्यक्रम में सभी पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने पार्टी के मुद्दों को प्रमुखता से रखा. लोगों ने मंच पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों से खुलकर सवाल पूछा. इस दौरान शेखपुरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी के 10 वर्ष और वर्तमान विधायक विजय सम्राट के 5 वर्ष के शासनकाल में किए गए कार्य पर गरमा-गरम चर्चा हुई. महागठबंधन और एनडीए गठबंधन के मंचासीन प्रतिनिधियों ने एक दूसरे पर तीखे-तीखे आरोप मढ़े.
विकास की दौड़ में पीछे छूटा शेखपुरा
जदयू के प्रतिनिधि से लोगों ने कई चुभने वाले सवाल पूछे. जिसके जवाब में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार द्वारा की जा रही उपलब्धियां को गिनाया. बिहार के साथ शेखपुरा में गरीब, किसान मजदूर, महिला युवा सहित समाज के हर वर्गों के कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी. इसके साथ ही दावा किया कि 2025 में 225 सीट के साथ एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. चौपाल में लोगों ने नगर क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए बाईपास निर्माण के अधूरे कार्य को पूरा होने की डेटलाइन तय करने की मांग की. सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मंच पर जनता के सवाल का सामना कर रहे शंभू यादव ने एनडीए और महागठबंधन दोनों धड़ों को आम जनता को ठगने वाला बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि शेखपुरा जैसे बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह के गौरवशाली जिले को इन दोनों ने मिलकर विकास की दौड़ में पीछे कर दिया है.
तेजस्वी की नीतियों को लागू कर रहे नीतीश
चौपाल में राजद के प्रतिनिधि ने बिहार सरकार पर जनता के ठगने का आरोप लगाया. उन्होंने जीविका, रसोइया, आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवक के रूप में मान्यता नहीं देते हुए, वेतनमान भी नहीं देने की बात कहते हुए ठगने का आरोप लगाया है. उन्होंने जनता को बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 200 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नकल किया है. राजद के वर्तमान विधायक विजय सम्राट के बार-बार की मांग पर भी जिले में पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं की जा सकी. उन्होंने दावा किया कि विजय सम्राट बिहार विधानसभा में आम जनता के समस्याओं को उठाने में सबसे अव्वल रहे हैं .इसके उल्ट उन्होंने पिछले 10 वर्षों तक शेखपुरा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले रणधीर कुमार सोनी के आम जनता के प्रति उदासीन रहने का भी आरोप लगाया.
जंगल राज का भूत दिखना बंद हो
मंच पर लोगों के सवालों का जवाब दे रहे वीआईपी पार्टी के प्रतिनिधि ने बताया कि एनडीए खासकर जदयू को राजद के कार्यकाल के कथित जंगल राज का भूत दिखना बंद करना चाहिए. उन्होंने मंच से आम जनता के सवालों का जवाब देते हुए आरोप लगाया कि यदि पहले के शासनकाल को जंगल राज कहा जाता है तो अभी लोगों को दिनदहाड़े गोली मारने के काल को जल्लाद काल कहना चाहिए. उन्होंने शेखपुरा में विकास की गति को 5 से 10 प्रतिशत बतलाते हुए अरियरी और चेवाड़ा प्रखंड में सिंचाई की सुविधा के अभाव में सुखाड़ क्षेत्र रहने की जानकारी देते हुए एनडीए सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया. मंच पर जनता के सवालों का जवाब दे रहे लोजपा के प्रतिनिधि ने राजद पर कड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हुए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास की योजनाओं को अपना योजना बता कर आम जनता के आंख में धूल झोंकना चाहते हैं. उन्होंने अपने जवाब में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जमुई सांसद अरुण भारती द्वारा जनता के हित में किया जा रहे कार्य घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ ग्रसित लोगों की सेवा. जिला मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय के स्थापना आदि उपलब्धियां गिनाई.
