Bihar Road Accident: बिहार में ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौत, 8 की स्थिति गंभीर

Bihar Road Accident: शेखपुरा के सिकंदरा रोड पर मनिंडा गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. ऑटो और ट्रक की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और 8 की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

By Abhinandan Pandey | November 25, 2025 5:28 PM

Bihar Road Accident: बिहार के शेखपुरा जिले में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया. शेखपुरा-चेवाड़ा सड़क मार्ग पर मनिंडा गांव के पास ऑटो और ट्रक की सीधी भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह पिचक गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई.

स्थानीय लोगों के अनुसार, ऑटो पर सवार सभी यात्री शेखपुरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक घायल की शेखपुरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान चेवाड़ा प्रखंड के बेंगुचा निवासी नरेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ टुनटुन यादव, एवं मृतक राहुल की मां 50 वर्षीय आशा देवी, महेशपुर गांव की नीशा देवी और धमसेना गांव निवासी राजकुमार साव के रूप में की गयी है. 55 वर्षीय एक महिला की पहचान फिलहाल नही की जा सकी है. गंभीर रूप से घायल कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क जाम

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. जाम हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रक को स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर ही रोक लिया था, जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया.

प्रशासन मौके पर, जांच जारी

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना के बाद क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Also Read: Bihar Land Survey: एक चौथाई रेवेन्यू विलेज में ही हो पाया जमीन सर्वे, सरकार ने एक बार फिर बढ़ा दी तारीख