School Reopen: बिहार में इस दिन से कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी, सरकार ने दिए संकेत!

School Reopen: कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण बिहार में बंद चल रहे कक्षा एक से आठ तक के स्‍कूल इस माह के अंत तक खुल सकते हैं. इसको लेकर 25 जनवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2021 11:07 AM

School Reopen: कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण बिहार में बंद चल रहे कक्षा एक से आठ तक के स्‍कूल इस माह के अंत तक खुल सकते हैं. इसको लेकर 25 जनवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक होगी. बता दें कि 4 जनवरी से क्लास 9 से 12 तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें 50 प्रतिशत में 20 से 30 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति देखी जा रही है.

ऐसे में अब उसी पैटर्न पर पहली से 8 कक्षा तक के बच्चों की भी पढ़ाई शुरू हो, इस पर जल्द फैसला होगा. इस बारे में शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकार इस महीने के अंत तक कक्षा एक से आठ तक के लिए स्कूल खोले जाने का सरकार फैसला ले सकती है. उम्मीद की जा रही है कि गणतंत्र दिवस के अगले दिन 27 जनवरी से बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति मिल सकती है.

इसके लिए कई तरह की शर्तों का पालन अनिवार्य होगा. बच्‍चों को स्‍कूल में प्रवेश अभिभावकों की सहमति पर ही मिलेगा. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इन शर्तों के बारे में विचार-विमर्श होने वाला है. गौरतलब है कि चार जनवरी से नौ से 12 वीं तक के स्‍कूल खोले जाने के बाद कई जिलों में शिक्षकों और छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबरें आई थीं.

इसके बाद शिक्षा विभाग के अनुरोध पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने स्‍कूलों में कोरोना की रैंडम जांच शुरू की है. अब इंतजार इस बात का है कि 25 जनवरी को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में क्या फैसला लिया जाता है.

Also Read: Budget 2021 Expectations: ‘आत्मनिर्भर बिहार’ बनाने के लिए केंद्रीय बजट से मिलेगा कोई तोहफा ? ये हैं खास उम्मीदें

Posted by: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version