छात्राओं ने रंगोली बनाकर आपका वोट, मेरा भविष्य का दिया संदेश
SASARAM NEWS.जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास के निर्देशानुसार पर पाली रोड स्थित पीएमश्री मध्य विद्यालय शिवगंज में शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई.
डेहरी नगर.
जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास के निर्देशानुसार पर पाली रोड स्थित पीएमश्री मध्य विद्यालय शिवगंज में शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें कक्षा पांच, छह, सात, आठ के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से लोगों को आकर्षित करने का कार्य किया. रंगोली प्रतियोगिता का कमान विद्यालय की शिक्षिका चंचल द्विवेदी , मोनू गुप्ता, नसरीन , आयुषी गौतम ने संभाल रखी थी. कार्यक्रम प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में करायी गयी. छात्रों ने वोट फॉर बिहार के लिए रंगोली बनायी. वहीं बच्चियों ने आपका वोट, मेरा भविष्य के माध्यम से संदेश देने का कार्य किया. इस प्रतियोगिता में कक्षा सात की छात्रा लक्ष्मी कुमारी, प्रिया कुमारी और कक्षा आठ की छात्र सिमरन कुमारी, वर्षा कुमारी, रानी कुमारी, स्वीटी कुमारी ने और कक्षा पांच की छात्रा सृष्टि कुमारी, खुशबू कुमारी, समूह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालक वर्ग में में अंश कुमार, धीरज कुमार, अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रेमचंद प्रसाद ,सतीश कुमार ,नरेश प्रसाद मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
