ऑटो के इंतजार में खड़ी महिला की बाइक के धक्के से मौत

तेतराढ़ ग्रामीण बैंक में जाने के लिए घर से निकली थी महिला

By PANCHDEV KUMAR | November 3, 2025 4:43 PM

अकोढ़ीगोला. थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव मोड़ पर सोमवार की दोपहर में बाइक ने एक महिला को टक्कर मार दी. इससे महिला घायल हो गयी. महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अकोढ़ीगोला ले जाया जा रहा था, इस दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान नावाडीह गांव की स्व मुन्ना शर्मा की 52 वर्षीय पत्नी संपति कुंवर के रूप में की गयी. घटना के बाद बाइक सवार युवक ने बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. जानकारी के अनुसार, महिला घर से तेतराढ़ ग्रामीण बैंक जा रही थी. वह नावाडीह मोड़ पर ऑटो का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान तेतराढ़ के तरफ से एक बाइक आयी और महिला में टक्कर मार दी. महिला सड़क पर गिरकर खून से लथपथ छटपटा रही थी. इस बीच बाइक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं, घटना को देखकर ग्रामीण जुट गये. महिला को इलाज कराने के लिए ले जा रहे थे. रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने भेजा गया है. मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. वहीं, घटना स्थल से एक प्लेटिना बाइक जब्त की गयी है. घटना की जानकारी पर पहुंचे मुखिया बीरेंद्र तिवारी ने बताया कि मृतक के दाहसंस्कार के लिए परिजन को सहयोग राशि दी गयी है. बताया कि सरकारी सहायता के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात हुई. मुख्यमंत्री सहायता कोष की राशि उसके परिजनों को दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है