बिहार चुनाव : चेनारी में 326 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा

शिवसागर में 388 बूथों के लिए 1552 कर्मचारी आज होंगे रवाना, रिजर्व दल भी तैयार

By PANCHDEV KUMAR | November 9, 2025 11:01 PM

शिवसागर. चेनारी विधानसभा क्षेत्र (संख्या 207) में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच गयी हैं. मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए शिवसागर प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा हाइस्कूल परिसर में डिस्पैच सेंटर पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है. यहां, रविवार को सुबह से ही कर्मचारियों की हलचल तेज हो गयी है. कुल 388 बूथों के लिए 1552 मतदान कर्मी आज रवाना होंगे, जिनमें रिजर्व कर्मियों की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में मतदान कार्य प्रभावित न हो डिस्पैच सेंटर परिसर में मतदान दलों के बैठने, सामग्री वितरण और प्रस्थान की स्पष्ट व्यवस्था की पूरी कर ली गयी है. सभी बूथों के लिए क्रमवार काउंटर बनाये गये हैं, जहां मतदान कर्मियों को इवीएम, वीवीपैट मशीनें, मतदाता पंजी और अन्य आवश्यक सामग्री सौंपी जायेगी. मतदान दलों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशाल पंडाल का निर्माण कराया है, जिसमें कुर्सी, टेबल, पंखे और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गयी है.प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, 388 बूथों में से 326 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. जबकि शेष 62 बूथों पर मतदान शाम पांच बजे तक संपन्न कराया जायेगा. इन बूथों पर आवश्यक सामग्रियों के साथ मतदान दलों को रवाना करने का कार्य देर शाम तक पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्पैच सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजामडिस्पैच सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे जायेंगे. एडीएम व प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं तैयारी का जायजा ले रहे हैं. प्रखंड परिसर में चुनावी माहौल अब चरम पर है. सुबह से ही मतदान कर्मियों, पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की गतिविधियों से पूरा इलाका चुनावी रंग में रंग गया है.

डिस्पैच सेंटर सजकर तैयार

डिस्पैच सेंटर में लगी सजावट, तंबू-पंडाल और सुरक्षा बलों की तैनाती से चारों ओर चुनावी उत्साह का माहौल नजर आ रहा है. इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. जिसके बाद मतदान कर्मियों को रवाना करने के बाद मगंलवार को पूरे क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रशासन को उम्मीद है कि मतदाता शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है