बिहार चुनाव : दिव्यांग व वृद्ध वोटरों ने डाक मतपत्र से किया मतदान

डेहरी विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों ने किया मतदान

By PANCHDEV KUMAR | November 4, 2025 10:15 PM

डेहरी ऑफिस. डेहरी विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 26 वृद्ध मतदाताओं में से 23 ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया. अकोढ़ीगोला के बराढ़ी गांव के 99 वर्षीय जगदीप पांडेय मतदान करने के बाद कहा कि इस लोकतंत्र को मजबूत करने में हमारी भी महत्वपूर्ण भूमिका है. युवाओं से मैं अपील करूंगा कि वह अपने इस अधिकार का लाभ उठाते हुए. लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महती भूमिका निभाएं. निर्वाचन टीम द्वारा सभी मतदाताओं के घर जाकर पूर्ण पारदर्शिता और गोपनीयता के साथ मतदान कराया गया. मतदान के दौरान संबंधित ब्लॉक स्तर के सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी, प्रेक्षक द्वारा नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर व वीडियोग्राफी टीम उपस्थिति थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है