sasaram news : खरारी में ट्रक की टक्कर से मामा की मौत, भांजा गंभीर रूप से घायल
थाना क्षेत्र के आरा–सासाराम मुख्य मार्ग पर खरारी गांव के समीप हुआ हादसा
नोखा़ थाना क्षेत्र के आरा–सासाराम मुख्य मार्ग पर खरारी गांव के समीप शनिवार की शाम ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार मामा की मौत हो गयी, जबकि उसका भांजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के मेह गांव निवासी 26 वर्षीय गोलू कुमार के रूप में हुई है. घायल युवक चंदन कुमार उसका भांजा बताया गया है, जिसका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है.जानकारी के अनुसार दोनों बक्सर से सासाराम की ओर जा रहे थे. खरारी के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गोलू की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर नोखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि ट्रक एवं बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दूसरा घायल है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
