गांजा और हथियार के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

SASARAM NEWS.दरिगांव थाने की पुलिस ने शुक्रवार को कुसड़ी गांव से करीब दो किलो गांजा व हथियार के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. धंधेबाज उक्त गांव निवासी स्व राजदेव सिंह पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ क्षत्री सिंह बताया जा रहा है.

By Vikash Kumar | October 31, 2025 9:10 PM

दरिगांव थाने की पुलिस ने कुसड़ी गांव में की छापेमारी

1.98 किलोग्राम गांजा, कट्टा, तीन कारतूस व चार खोखा बरामद

सासाराम ग्रामीण.

दरिगांव थाने की पुलिस ने शुक्रवार को कुसड़ी गांव से करीब दो किलो गांजा व हथियार के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. धंधेबाज उक्त गांव निवासी स्व राजदेव सिंह पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ क्षत्री सिंह बताया जा रहा है. उसके पास से 1.98 किलोग्राम गांजा, कट्टा एक, तीन कारतूस व चार खोखा बरामद किया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ-वन दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पूरे जिला में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कुसुढ़ी गांव में गांजा रखे होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी के निर्देशन में थानाध्यक्ष दरिगांव के नेतृत्व में दल बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी. गांजा व हथियार बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और उनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा रहा है. इसके साथ उसका पूर्व का आपराधिक इतिहास के संबंध में जांच की जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष मितेश कुमार, राजकुमार चौधरी, रामप्रवेश कुमार, दरिगाव थाना, कमल किशोर सिंह, सशस्त्र बल के सिपाही ऋषि कुमार, सिपाही रवि कुमार, महिला सिपाही पुनम कुमारी, महिला सिपाही गुंजा कुमारी, चौकीदार सुदर्शन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है