sasaram News : कल सुबह सात बजे से जिले के 2692 बूथों पर होगी वोटिंग

जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में थमा प्रचार, सोचने-समझने का 38 घंटे का समय, मंगलवार को जिले के सासाराम, चेनारी, करगहर, दिनारा, डेहरी, नोखा और कारकाट विधानसभा क्षेत्रों में मनेगा लोकतंत्र का उत्सव

By PANCHDEV KUMAR | November 9, 2025 9:31 PM

सासाराम सदर. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार रविवार की शाम पांच बजे थम गया. एकबारगी शहर में शांति छा गयी. चुनाव आयोग ने वोटरों को सोचने-समझने का 38 घंटे का समय दिया है. सोमवार को एक दिन के गैप के बाद मंगलवार की सुबह सात बजे से जिले के 2692 मतदान केंद्रों पर 2230719 मतदाता शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए करीब 3113 इवीएम का उपयोग किया जायेगा. मतदान कर्मी योगदान कर चुके हैं. सोमवार की दोपहर से जिले के सासाराम के शांति प्रसाद जैन कॉलेज व बाजार समिति तकिया, डेहरी के जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, दिनारा के बाजार समिति नटवार और चेनारी के शिवसागर स्थित दुर्गा उच्च विद्यालय से मतदान कर्मी अपने मतदान केंद्रों के लिए कूच करेंगे.

आज है गदर की रात

मतदान से एक दिन पहले यानी सोमवार की रात आम भाषा में गदर की रात कही जाती है. एक स्लोगन चल रहा है-यही रात अंतिम यही रात भारी. बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों के विश्वासपात्र समर्थक व गलियों के जानकार ग्रामीण नेता गांव में कैंप करने के लिए पहुंच चुके हैं. कानाफूसी का दौर शुरू होगा. जानकारों की मानें, तो आज की रात ही लेन-देन, खरीद फरोख्त होगा और सुबह तक वोट सुरक्षित रखने की जुगत की जाएगी. अपने पक्ष में वोटरों को करने के लिए ग्रामीण व मुहल्ले के नेता कौड़ी फेकेंगे. जो, फंसा उसका वोट अपना. जो नहीं फंसा विपक्षी घोषित होगा.

चुनाव आयोग व पुलिस की पैनी नजर

चुनाव प्रचार थमने के साथ ही रविवार व सोमवार की रात तक पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी कोई सूचना नहीं दी गयी है. पर, चुनाव आयोग का निर्देश एक लाख से अधिक रुपये नकद लेकर घूमने पर रोक है का पालन कराने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी चौकन्ने हैं. चुनाव प्रक्रिया शुरु होने से अब तक करीब एक करोड़ 76 लाख से अधिक नकद रुपये पकड़ा जा चुका है, जिसकी संख्या रविवार व सोमवार तक बढ़ने की संभावना है. जिले में विधानसभा वार वोटरों की संख्या

विधानसभा क्षेत्र पुरुष महिला कुल मत

चेनारी 165250 146084 311337सासाराम 354277 185525 168742करगहर 331333 177067 154257दिनारा 306903 162446 144454नोखा 296758 155754 140999डेहरी 298856 156003 142846काराकाट 331255 174462 156773

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है