बिहार चुनाव : आपलोग वोट दें, 14 नवंबर को फिर बनेगी एनडीए की सरकार : चिराग पासवान
ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब में आयोजित जनसभा में एनडीए कार्यकर्ताओं में भरी जोश, राजीव रंजन जीतकर जायेंगे, तो सीएम के बगल में बैठकर करेंगे डेहरी का विकास
डेहरी/डालमियानगर. विपक्ष कितना भी नरेटिव फैलाये, प्रदेश में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बननी तय है. अगर डेहरी से एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह चुनाव जीत कर जायेंगे, तो मुख्यमंत्री के बगल में बैठकर यहां का विकास करेंगे. उक्त बातें डेहरी के कैनल रोड स्थित ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब में शनिवार को एनडीए की आयोजित जनसभा में लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में लगातार विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. द्वितीय चरण का चुनाव के बाद 14 नवंबर को एनडीए की सरकार बनेगी. श्री पासवान ने कहा कि आपका प्रतिनिधि सरकार के समर्थन का होना चाहिए, ताकि वह अपने विधानसभा का बेहतर विकास कर सके. उन्होंने कहा कि आप सबके साथ व सहयोग से ही डेहरी विधानसभा क्षेत्र का विकास संभव है. अभी आपके पास अवसर है, अपने सुख-दुख में खड़ा रहने वाला प्रतिनिधि आप चुन सकते हैं. ऐसा नहीं करने पर बाद में पछतावा होगा. आप सभी लोग 11 नवंबर को दो नंबर पर बटन दबाकर राजीव रंजन सिंह को जीत दिलाये. मै आप सबको इसके लिए भरोसा दिलाता हूं. राजीव रंजन सिंह जीतेंगे, तो मेरे व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच वाली व मुख्यमंत्री के अनुभव वाली, जीतन राम मांझी के समर्थन वाली व उपेंद्र कुशवाहा के साथ वाली व चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट एवं बिहारी फर्स्ट वाली सरकार बनेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता राजू गुप्ता व संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में अकोढ़ी गोला की पूर्व जिला परिषद सदस्य व एनडीए प्रत्याशी की धर्मपत्नी नीतू सिंह, विधानसभा प्रभारी अरुण शर्मा, जदयू नेता सत्येंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष प्रमोद महतो, भाजपा नेता निर्दोष पांडेय, बबल कश्यप, समाजसेवी संजय सिंह बाला आदि उपस्थित थे. इधर, नौहट्टा में भी चिराग पासवान ने कहा कि आप मुरारी गौतम को हेलीकाप्टर छाप पर वोट दें, आपको एक विधायक के साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मुफ्त में मिल जायेगा. एनडीए सरकार गरीबी दूर करने वाली सरकार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
