भाजपा की विदाई तय, बिहार में चलेगी महागठबंधन की हवा: अखिलेश यादव

POLITICAL NEWS SASARAM.इस बार बिहार से भाजपा की ऐसी विदाई होगी कि वह फिर कभी बिहार का रुख नहीं करेगी. उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को नोखा विधानसभा क्षेत्र के नासरीगंज के उच्च स्कूल मैदान में राजद प्रत्याशी अनिता देवी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.

By Vikash Kumar | November 7, 2025 9:03 PM

नासरीगंज:

इस बार बिहार से भाजपा की ऐसी विदाई होगी कि वह फिर कभी बिहार का रुख नहीं करेगी. भाजपा की विदाई तय है और बिहार में महागठबंधन की हवा चलेगी. उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को नोखा विधानसभा क्षेत्र के नासरीगंज के उच्च स्कूल मैदान में राजद प्रत्याशी अनिता देवी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव की राह पर है और महागठबंधन की हवा पूरे प्रदेश में चल रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाकर अपने भविष्य का चयन करें. भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना से युवाओं के सपनों पर पानी फेर दिया गया है. किसान कर्ज में डूबे हैं, बेरोजगारी चरम पर है और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब वे चुनावी दूल्हा बन गये हैं और भाजपा अब इस्तेमाल पार्टी बन चुकी है, जो पहले इस्तेमाल करती है फिर बर्बाद कर देती है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है. इस दौरान राजद प्रत्याशी अनिता देवी को वोट देकर जीताने की अपील की .इससे पूर्व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री को फूलों के बड़ा सा माला पहनाकर स्वागत किया गया. सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मन्ना खान ने की. जबकि संचालन अजय सिंह यादव ने किया. सभा को राजद प्रत्याशी अनिता चौधरी, और काराकाट के माले प्रत्याशी अरुण सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया. मौके पर डेविड यादव, गोपी यादव, महावीर यादव, शिवकल्याण भारद्वाज, सेराजुल हक समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है