उपकेंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे चिकित्सा प्रभारी को भौंरा ने काटा, घायल
उपकेंद्र की जांच कर पैदल लौट रहे थे डॉक्टर, हुई घटना
चिकित्सा प्रभारी बोले- बड़ी मुश्किल से जान बची रेफरल अस्पताल में भर्ती कर किया गया इलाज प्रतिनिधि, नौहट्टा नौहट्टा रेफरल अस्पताल के एमओआइसी डॉ मुकेश कुमार शुक्रवार की दोपहर भौरों के काटने से गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया. वे माॅर्निग वाॅक के प्रभारी रूप में स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निरीक्षण के उदेश्य से बनाही स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचे थे. उपकेंद्र की जांच कर वे पैदल ही लौट रहे थे. लौटने के क्रम में हरना छलका के पास जैसे ही पुलिया पर पहुंचे, जंगल की ओर से भौंरों का झुंड आया और अचानक हमला कर दिया. चिकित्सा प्रभारी दौड़ते दौड़ते करीब आधा किलोमीटर दूर रेफरल अस्पताल के ओपीडी तक पहुंचे, जहां तक उनके शरीर पर सौ से अधिक भौरों ने काटकर जख्मी कर दिया था. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आवास में आराम करने के लिए भेज दिया गया. जानकार बताते हैं कि जंगली भौरों के झुंड के पास शुद्धता भंग होने पर वे उस स्थान को छोड़कर सोन नद में स्नान करने जाते हैं तथा स्नान के बाद पुनः जंगल में दूसरे स्थान पर छाता लगाते हैं. ऐसे में यदि रास्ते में कोई मिल जाता है, तो वे हमला कर देते हैं. सितंबर माह में ऐसी ही स्थिति में आनंदीचक जंगल में पांच महिलाओं पर भौरा ने हमला किया था, जिसमें आनंदीचक स्कूल की रसोइया कलावती देवी की मौत हो गयी थी. चिकित्सा प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि बड़ी मुश्किल से जान बची. सबसे अधिक सिर में भौरों ने काटा, जिससे सिरदर्द काफी बढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
