बिहार चुनाव : लोकतंत्र का महापर्व आज. आज 2692 बूथों पर 2230719 मतदाता डालेंगे वोट

सात विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

By PANCHDEV KUMAR | November 10, 2025 10:12 PM

सासाराम ऑफिस/सासाराम ग्रामीण. बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को जिले की सातों सीट सासाराम, करगहर, चेनारी, दिनारा, डिहरी, नोखा व काराकाट विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. जिले में कुल 2692 बूथ बनाये गये हैं. सातों विधानसभा क्षेत्रों में 22,30,719 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ होगा, जो शाम छह बजे तक चलेगा. हालांकि, चेनारी विधानसभा के 62 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे शाम पांच बजे तक ही मतदाता वोट डाल सकेंगे. 11 नवंबर मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. तैयारी को ले सोमवार को बाजार समिति तकिया सासाराम स्थित डिस्पैच सेंटर पर मतदान दलों, सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग हुई. इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी उदिता सिंह व पुलिस अधीक्षक (एसपी) रौशन कुमार सहित निर्वाचन प्रेक्षक भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने मतदान दलों को निष्पक्ष और निर्भीक मतदान सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिया. साथ ही मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया. निर्वाचन कार्य को पूरी संवेदनशीलता व निष्ठा से संपन्न कराएं सभी अधिकारी ब्रीफिंग के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन कार्य को पूरी संवेदनशीलता और निष्ठा से संपन्न करें. पीआरओ एप के माध्यम से रिपोर्ट की प्रविष्टि ससमय करेंगे. सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत भ्रमणशील रहकर मतदान दल के मतदान केंद्र पर पहुंचने से लेकर डिस्पैच सेंटर बाजार समिति तकिया में पहुंचने तक पर्यवेक्षण करेंगे. अमिट स्याही का प्रयोग नियमानुसार किया जाए और लगाने के बाद कुछ देर सूखने दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान दलों के भोजन की व्यवस्था के लिए रसोइया की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पर्दानशीं महिलाओं की पहचान के लिए वाॅलंटियर नियुक्त किये गये हैं. किसी भी मतदाता या पदाधिकारी को मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन रखने या ले जाने की अनुमति नहीं होगी. मोबाइल फोन रखने के लिए अलग से वाॅलंटियर की नियुक्ति मोबाइल फोन रखने के लिए अलग से वालंटियर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पीठासीन पदाधिकारी प्रपत्र 17सी की प्रति सभी मतदान अभिकर्ताओं को उपलब्ध करायेंगे और उसकी पावती भी रखेंगे. निर्वाचन प्रेक्षक ने अधिकारियों और मतदान कर्मियों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व को निष्ठा, पारदर्शिता और दायित्व के साथ पूरा करें. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है. गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के तहत मंगलवार (11 नवंबर) को जिले में मतदान होना है. जिनमें चेनारी में 3,11,337, सासाराम में 3,54,277, करगहर में 3,31,333, दिनारा में 3,06,903, नोखा में 2,96,758, डेहरी में 2,98,856 और काराकाट विधानसभा में 3,31,255 मतदाता शामिल हैं. इस बार जिले के सातों विधानसभा में 95 अभ्यर्थी मैदान में है. चेनारी विधानसभा में 15, सासाराम में 22, करगहर में 12, दिनारा में 12, नोखा में 11, डिहरी में 10, काराकाट में 13 अभ्यर्थी मैदान में हैं. यह मिलेंगी सुविधाएं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी बूथों पर शुद्ध पेयजल, छाया, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार और व्हीलचेयर सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. महिला मतदाताओं के लिए विशेष सखी मतदान केंद्र बनाये गये हैं. दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए सहायक कर्मियों व वाहन सुविधा की व्यवस्था है. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग, सीसीटीवी से निगरानी और लाइव मॉनीटरिंग की व्यवस्था की गयी है. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ब्रीफिंग के दौरान एसपी ने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ (केंद्रीय अर्धसैनिक बल) की तैनाती की गयी है. फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), वीडियो सर्विलांस टीम व मॉनीटरिंग दल लगातार सक्रिय रहेंगे. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. 274 सेक्टर ऑफिसर, 29 जोनल ऑफिसर, 08 सुपर जोनल ऑफिसर की नियुक्ति की गयी है. इपीक न होने पर 12 वैकल्पिक पहचान पत्र का मतदाता कर सकते हैं उपयोग जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इपीक नहीं होने पर मतदाता 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों का उपयोग कर सकते हैं. इन 12 वैकल्पिक पहचान पत्र में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सेवा पहचान पत्र (केंद्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/बैंकों का), बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड (आरजीआई द्वारा जारी), मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (आरएसबीवाइ), पेंशन दस्तावेज़ (फोटो सहित), सांसद/विधायक/विधान परिषद सदस्य द्वारा जारी आधिकारिक पहचान पत्र, आधार कार्ड व फोटोयुक्त मतदाता पर्ची शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है