डालमियानगर में अधूरा नाला बना परेशानी की वजह, निर्माण पूरा कराने की मांग
SASARAM NEWS.डालमियानगर के पीएनबी चौक के पास वर्षों से अधूरा पड़ा मुख्य नाला अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. अधूरे नाले से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे हर बारिश में इलाके में जलजमाव की स्थिति बन जाती है.
By Vikash Kumar |
October 30, 2025 8:59 PM
...
प्रतिनिधि, डेहरी ऑफिस
डालमियानगर के पीएनबी चौक के पास वर्षों से अधूरा पड़ा मुख्य नाला अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. अधूरे नाले से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे हर बारिश में इलाके में जलजमाव की स्थिति बन जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लाखों रुपये खर्च कर अल्पसंख्यक विद्यालय के सामने से जो मुख्य नाला बनाया गया था, अगर उसे रतु बिगहा मुख्य नाले से जोड़ दिया गया होता, तो इलाके की जल निकासी की समस्या खत्म हो जाती. लेकिन नाला अधूरा ही छोड़ दिया गया, जिससे लोगों को लगातार दिक्कत हो रही है. शहर के निवासी राजू कुमार, बेचन राम, महेंद्र सिंह, सुनील पासवान, सत्येंद्र कुमार और विनय लाल ने बताया कि रतु बिगहा की ओर से हनुमान मंदिर तक जो मुख्य नाला बनाया गया है, वह सड़क से काफी ऊंचा बना दिया गया है. इसके कारण सड़क का पानी निकल नहीं पाता. वहीं, नाले के ऊपर ढक्कन नहीं होने से सड़क भी संकरी हो गयी है, जिससे राहगीरों को दिक्कत होती है. लोगों ने नगर परिषद प्रशासन से मांग की है कि नाले के निर्माण से जुड़ी कार्य योजना की जांच करायी जाये और संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाये. साथ ही अधूरा नाला सड़क के समानांतर बनवाया जाये, ताकि इलाके में पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है