बिहार चुनाव : मतदान केंद्रों पर बिजली व मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें : डीएम

वेबकास्टिंग और एएमएफ कोषांग की डीएम ने की समीक्षा, चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

By PANCHDEV KUMAR | November 6, 2025 10:53 PM

सासाराम ऑफिस. बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के सुचारू संचालन को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में एएमएफ कोषांग व वेबकास्टिंग कोषांग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो सॉकेट का अधिष्ठापन एवं विद्युत उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए. साथ ही मतदान केंद्र के अंदर, कॉरिडोर व पूरे परिसर में पर्याप्त विद्युत बल्ब लगाये जायें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो.निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान के एक दिन पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैंप और साइनेज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि मतदाताओं को सुविधा मिल सके. बैठक में वेबकास्टिंग कोषांग व एएमएफ कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ (आइसीडीएस) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे जारी निर्देशों का समयबद्ध तरीके से पालन सुनिश्चित करें और विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूर्ण तत्परता बरतें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है